Friday, 2 March 2012

TERA JAADU CHAL GAYA


क्यूँ होता है ऐसा जब किसी के रोने से मेरा दिल भी रोता है,
 क्यूँ होता है ऐसा जब आप हँसते  हो तो सारा जहाँ हँसता  है,
क्यूँ होता है ऐसा की दिल कहता है की आपका हर एक दर्द मुझे मिल जाये,
और मेरी सारी खुशियाँ आपकी झोली में आ जाये ।
शायद इसे प्यार कहते है या फिर पागलपन।


लेकिन एक बात तो तय है की "तेरा जादू चल गया" ।
LOVE U :)








No comments:

Post a Comment