Tuesday, 6 March 2012

AAINA HAI CHEHRA TERA

चाँद भी देखा 
फूल  भी  देखा 
बादल  बिजली  तितली  जुगनू 
कोई  नहीं  है  ऐसा 
"तेरा"  हुस्न  है  जैसा 
"तेरा"  हुस्न  है  जैसा 


मेरी  निगाह  ने  ये  कैसा  ख्वाब  देखा  है, 
                                   ज़मीन  पे  चलता  हुआ  महताब  देखा  है !


मेरी  आँखों  ने  चुना  है  तुझको  दुनिया  देखकर 
मेरी  आँखों  ने  चुना  है  तुझको  दुनिया  देखकर 
किसका  चेहरा 
किसका  चेहरा  अब  मैं  देखूं  
तेरा  चेहरा  देखकर 
मेरी  आँखों  ने  चुना  है  तुझको  दुनिया  देखकर 

LOVE 'U' : )

No comments:

Post a Comment