Sunday, 26 February 2012

आज के दिन बस में सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूँ की 
ज़िन्दगी के इस पड़ाव में आपके साथ एक अटूट रिश्ता-सा बन गया है! 

"मिले जब हम तुम" से आपको देकते आ रहे हम सिर्फ इश्वर से येही प्राथना करते हैं की दिन दुगनी रात चौगुनी आपकी मेहनत को लोग पसंद करे सराहे !

एक सीरियल का एंड हो तो दूसरा सीरियल आपको मिल जाये!
आप सोच रहे होंगे की में सिर्फ सीरियल के बारे में ही क्यूँ कह रहा हूँ,
ऐसी कोई बात नहीं बस फर्क सिर्फ इतना है की सीरियल मिज हम आपको लम्बे समय तक देख सकते हैं, पर फिल्म तो सिर्फ तिन घंटे का ही होता है!



इसलिए आप हमेशा मुस्कुराती रहो ..................
LOVE U :)

No comments:

Post a Comment